गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के राजकीय नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर शनिवार को स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को पर्यावरण अपने आसपास स्वच्छता रखने की अपील की। छात्रों ने स्थानिय लोगों को प्लास्टिक की बोतलों से गमले बनाना भी सिखाया।
नर्सिंग कालेज की प्राचार्य डा. ममता कपरवाण और मीना के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों से जैविक व अजैविक कूडे को अलग-अलग कर उसे एकत्र कर नष्ट किया। उन्होंने स्थानीय लोगों को अपने हाथों से तैयार किए गए प्लास्टि की बोतलों के गमले और फूलदान भेंट किए। प्राचार्य ने बताया कि वर्तमान समय में जैविक व अजैविक कूडा बड़ी समस्या बन गया है। इसको समय पर नष्ट किया जाना आवश्यक है। इस मौके पर सतेंद्र, अमित, बलबीर, हदय, विक्रम, सुधीर, संदीप, योगेश, सीता, अनिता, पूनम, बिजिया, कांता आदि मौजूद थे।