गोपेश्वर (चमोली)। छात्र पुलिस कैडिट (एसपीसी) के तहत बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज अल्कापुरी के छात्र-छात्राओं ने पुलिस कार्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान यहां आयोजित गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान ने छात्रों को सीएम हैल्प लाइन, वर्चुअल थाना, 112, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों, साइबर पोर्टल आदि के बारे में जानकारी दी। साथ विभागीय अधिकारियों द्वारा छात्रों को पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों को प्राथमिकी दर्ज करने, दर्ज शिकायत पर पुलिस की ओर से की जाने वाली कार्रवाई की भी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने इंटनेट के लाभ और हानि के बारे में भी जानकारी दी। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने एलआईयू कार्यालय व थाना गोपेश्वर का भी भ्रमण किया। वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा पुलिस और पुलिस कार्यों को लेकर पुलिस अधीक्षक से जानकारी भी ली गई। इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ ही शिक्षक भी मौजूद रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें