नारायणबगड़ (चमोली)। चमोली जिले के नारायणबगड विकास खंड की समूह की महिलाओं के लिए एसबीआई आर सेटी की ओर से आयोजित दस दिवसीय सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं उत्पादन प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया है।
नारायणबगड में आयोजित प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी मदन सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण से समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होने के साथ ही उन्हें बाजार के हिसाब से अपनी नर्सरी में सब्जियों को उत्पादन कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाजार की मांग की जानकारी होना आवश्यक है यदि हमें बाजार की मांग की जानकारी नहीं है तो हम बाजार की डिमांड को पूरा नहीं कर सकते है और ना ही अपने उत्पाद को बाजार में उतार सकते है। इसलिए इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद अब महिलाओं को बाजार की डिमांड की जानकारी हासिल हो सकेगी साथ ही बाजार के मांग के अनुरूप उत्पाद पैदा कर बाजार में उतार सकते है। इस मौके पर मुख्य अतिथि में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी जारी किये। इस अवसर पर ब्लाॅक मिशन प्रबंधक हेमंत सती, कार्यक्रम समन्वयक देवेंद्र राणा, सहायक कृषि अधिकारी संजीव नौटियाल, चंद्र मोहन नेगी, गजेंद्र गैरोला आदि मौजूद थे।