गोपेश्वर (चमोली)। गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को चमोली जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों की समस्या सुनी तथा उनके समाधान का भरोसा दिलाया। साथ ही मौके पर ही अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर समस्याओं के तत्काल निदान के निर्देश भी दिए।
गढ़वाल सांसद शनिवार से चमोली जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर है। इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड चमोली में हुए भीषण आगजनी से आधा दर्जन से अधिक दुकानें जल कर खाक हो गई थी उनका स्थलीय निरीक्षण किया और आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया। गोपेश्वर के विकास नगर हल्दापानी में हो रहे भारी भूस्खलन का भी निरीक्षण किया और भरोसा दिलाया कि जल्द उचित कार्रवाई करते हुए बचाव निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। मैठाणा, कुहेड, पुरसाडी, नन्दप्रयाग, सोनला, लंगासू, कर्णप्रयाग, गौचर आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने गढ़वाल सांसद का स्वागत किया और स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। सांसद ने भाजपा नगर मंडल नन्दप्रयाग बूथ सत्यापन समिति के बैठक में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी एक व्यक्ति के परिवार की पार्टी नहीं है बल्कि कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। उन्होंनेे कहा कि हमारा कार्यकर्ता राष्ट्रवादी विचारधारा का व्यक्ति होता है हम देश के लिए बलिदान देने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों को मानने वाले विचारधारा वाले राजनीतिक दल के कार्यकर्ता हैं। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत नारे को हैसटैग लगाकर गांव के नौजवानों, वरिष्ठजनों, मात्रृशक्ति सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ बूथ की रचना करनी है। जिला प्रभारी विजय कपरवाण ने कहा कि भाजपा की असली रीढ़ बूथ का कार्यकर्ता ही है। बैठक में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, जिला महामंत्री समीर मिश्रा, नन्दप्रयाग नगर मंडल अध्यक्ष कुंवर सिंह कंडेरी, शक्ति केंद्र प्रभारी कर्नल हरेंद्र सिंह रावत, बूथ अध्यक्ष प्रमोद सती बूथ पालक विक्रम सिंह रौतेला ,नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार डिमरी, भूपाल राम टम्टा, टीका मैखुरी, अनिल नौटियाल, अरुण मैठाणी आदि मौजूद थे।