जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र के रविग्राम में खेल मैदान निर्माण को लेकर रविवार को पैंनखंडा युवा संघर्ष समिति के बैनर तले जोशीमठ नगर के युवा, बुजुर्ग एवं महिलाओें ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे नगरवासियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग उठाई। आंदोलनकारियों ने शीघ्र उड्डयन विभाग से खेल विभाग को भूमि हस्तांतरित न किये जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार की ओर से जोशीमठ की नगरवासियों की मांग पर रविग्राम में खेल मैदान निर्माण की योजना बनाई गई थी। लेकिन वर्तमान सरकार की ओर से यहां खेल मैदान निर्माण के बजाय हैलीपैड निर्माण के लिये भूमि को उड्डयन विभाग को हस्तांतरित कर दिया। जिसके बाद से स्थानीय लोगों की ओर से खेल मैदान निर्माण को लेकर सरकार की कार्य प्रणाली को लेकर आक्रोश बना हुआ है। नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ शैलेन्द्र पंवार का कहना है कि खेल मैदान के निर्माण को लेकर लगातार पत्राचार किया जा रहा है। लेकिन सरकार की ओर से मामले में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। रविग्राम वार्ड के सभासद समीर डिमरी का कहना है कि मुख्यमंत्री की घोषणा और स्थानीय विधायक महेंद्र भट्ट की आश्वासन के बाद भी शासन और प्रशासन की ओर से खेल मैदान निर्माण को लेकर लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है। जिससे युवाओं में खासा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि यदि सराकर की ओर से शीघ्र मामले में सकारात्मक कार्रवाई करते हुए भूमि उड्डयन विभाग से खेल विभाग को हस्तांतरित कर मैदान निर्माण का कार्य शुरु नहीं किया जाता तो स्थानीय लोगों के साथ आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, व्यापार संघ अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, सीपीआई एमएल अतुल सती, कमल रतूड़ी, ललित थपलियाल, अंशुल भुजवाण, ओम प्रकाश डोभाल, हरीश भंडारी, सौरव राणा, संतोष पंवार, सुभाष डिमरी, विक्रम भुजवाण समेत कई स्थानीय खिलाड़ी और लोग शामिल थे।