गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के ढमढमा गांव में एक महिला की सांप के काटने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई है। परिजनों ने मामले में वन विभाग के अधिकारियों से मुआवजा दिये जाने की मांग उठाई है।
बता दें ढमढमा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह की 30 वर्षीय पत्नी रीना देवी के गांव के मंदिर में जाने के दौरान सांप ने काट लिया। जिसकी जानकारी मिलते ही परिजन उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिये श्रीनगर ले गये। जहां बुधवार की देर रात उपचार के दौरान रीना की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना केदारनाथ वन प्रभाग के अधिकारियों को दी। वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी ने बताया कि विभागीय नियमानुसार सर्परदंश से मौत के मामले में चार लाख का मुआवजा देने का प्रावधान है। जिसके अनुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सर्प दंश के दस मामले दर्ज किये गये हैं। जिनमें तीन घटनाओं में पीड़ित की मौत हो गई है।