गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाॅक के उर्गम घाटी के प्रधानों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर विगत एक माह से अधिक समय से बंद पडे़ हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग को खुलवाने के साथ ही सुधारीकरण और डामरीकरण की मांग की है।
प्रधान संगठन के ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप नेगी का कहना है कि हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग जो कि पंचकेदारों में एक केदार कल्पेश्वर को भी जोड़ता है पिछले एक माह से अधिक समय से बरसात के कारण क्षतिग्रस्त होने से बंद पड़ा है जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग पर कई स्थानों अभी नालियों का निर्माण नहीं किया गया है जिससे यह सड़क बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है वहीं डामरीकरण न होने से भी वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। उन्होंने सीएम से मांग की है कि इस मोटर मार्ग को खुलवाने के साथ ही इसका डामरीकरण और सुधारीकरण के लिए धनराशि भी आवंटित की जाए।