गोपेश्वर (चमोली)। राज्य निर्माण के बाद से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे चमोली के जिला चिकित्सालय में इन दिनों चिकित्सकों की तैनाती के बाद चिकित्सालय में भीड़ उमड़ने लगी है। चिकित्सकों की तैनाती के बाद स्थानीय लोगों को जिला चिकित्सालय में ही उपचार की बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। चिकित्सालय में बेहतर सुविधाओं का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकात है कि जहां वर्ष 2020 के अगस्त माह में महज 3388 मरीज उपचार के लिये पहुंचे थे। वहीं इस वर्ष अगस्त माह में यह आंकडा 7524 पहुंच गया है। वहीं जिला चिकित्सालय में अगस्त माह में 102 सामान्य ऑपरेशन, 3 मेजर व 5 सामान्य अस्थी रोग संबंधी आपरेशन, 12 सिजेरियन, 42 आंखों के आपरेशन और 124 दांत के आपरेशन किये गये हैं।

बता दें कि राज्य निर्माण के बाद जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में लम्बे समय से विषेशज्ञ चिकित्सकों की कमी के चलते चिकित्सालय रैफर सेंटर बना हुआ था। लेकिन बीते जून माह में राज्य के स्वास्थ्य महकमे की ओर से यहां शल्य चिकित्सक डा. ललित चंद्र पुनेठा व गायोनोक्लॉजिस्ट डा. विद्या पुनेठा की तैनाती की गई।

साथ ही चिकित्सालय में अस्थी रोग विशेषज्ञ डा. जेएस चुफाल, फीजीशियन डा. अमित जैन, शल्य चिकित्सक डा. अफताब राव, बाल रोग विशेषज्ञ डा. मानस , नेत्र रोग विषेशज्ञ डा. निर्मल, दंत रोग विशेषज्ञ डा. अनुराग सक्सेना, पैथोलॉजिस्ट डा. यशोदा पाल, माईक्रोबायोलॉजिस्ट, डा. पवन पाल, निश्चेतक डा. हिमांशु मिश्रा और रेडियोलॉजिस्ट डा. अलिंद पोखरियाल तैनात हैं। जिसके अब जिला चिकित्सालय में पहुंच रहे मरीजों को सुगमता से उपचार की सुविधा उपलब्ध हो रही है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!