कर्णप्रयाग (चमोली)। एसबीआई आर सेटी की ओर से चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड के कंडारा गांव में महिला समूहों का दस दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शुरू हो गया है। जिसमें क्षेत्री की तीस से अधिक महिलाऐं प्रतिभाग कर रही है।
एसबीआई आर सेटी से निदेशक अखिलेश कुमार ने प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कहा कि मशरूम उत्पादन कर महिलाऐं अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकती है। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बैंक से कम ब्याज दर ऋण लेकर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर अन्य महिलाओं को भी इससे जोड़ सकती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मशरूम की देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भारी मांग है। उन्होंने कहा कि कम लागत में अधिक लाभ कमाने का इससे अच्छा साधन नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कम स्थान पर भी अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक मुन्नी पंवार, चंद्रमोहन सिंह नेगी, गजेंद्र गैरोला आदि मौजूद थे।