कर्णप्रयाग (चमोली)। राजकीय इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग की अभिभाव शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय के प्रवक्ताओं को रोटेशन के आधार पर 15 दिनों के लिये बालिका इंटर कॉलेज में सेवा देने के आदेश का विरोध किया है। पीटीए की ओर से मामले में शिक्षा विभाग से व्यवस्था को समाप्त करने की मांग की गई है।
बता दें कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग में गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान और संस्कृत के प्रवक्ताओं के पद रिक्त पड़े हुए हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से जीजीआईसी कर्णप्रयाग में उक्त विषयों के अध्यापन के लिये रोटेशन के आधार पर 15 दिन राजकीय इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग और 15 दिन राजकीय इंटर कॉलेज जाख के प्रवक्ताओं की व्यवस्था बनाई गई है। जिसे लेकर जीआईसी कर्णप्रयाग की पीटीए की ओर से विरोध किया जा रहा है। पीटीए अध्यक्ष कैलाश जोशी का कहना है कि विभाग की ओर से जहां 15-15 दिनों के रोटेशन की व्यवस्था लागू कर बालिका इंटर कालेज की छात्राओं के पठन-पाठन को सुचारु किया जा रहा है, वहीं इस व्यवस्था से जीआईसी कर्णप्रयाग के छात्रों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में पीटीए की ओर से इस व्यवस्था को वापस लेने की मांग की गई है, वहीं मामले में खंड शिक्षा अधिकारी, कैना चैहान का कहना है कि जीजीआईसी कर्णप्रयाग में प्रवक्ताओं की कमी को देखते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश पर यह व्यवस्था बनाई गई है।