कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग नगरवासियों ने स्वास्थ्य विभाग से दंत रोग चिकित्सक को कोरोना ड्यूटी से वापस चिकित्सालय में तैनात करने की मांग उठाई गई है। नगरवासियों ने मामले में कार्रवाई न किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बता दें, स्वास्थय विभाग की ओर से उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में तैनात दंत रोग चिकित्सक को स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेढ वर्ष से कोरोना ड्यूटी में तैनात किया गया है। जिससे चिकित्सालय में पहुंच रहे दंत रोगों से ग्रसित मरीजों को उपचार नहीं मिला पा रहा है। जिससे आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि अन्य लोगों को उपचार के लिये निजी चिकित्सालयों की खाक छाननी पड़ रही है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह मिंगवाल का कहना है कि जहां एक ओर से सरकार की ओर से चिकित्सालयों में बेहतर चिकित्सा के दावे किये जा रहे हैं, वहीं चिकित्सालयों में तैनाती विशेषज्ञ चिकित्सकों को अन्य ड्यूटी में तैनात कर व्यवस्थाओं को बिगाडने को कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से मामले में सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो वे भूख हड़ताल शुरु कर देंगे।