जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो सड़क हादसे, हादसे में एक की मौत, दो लोग मामूली घायल मलारी राष्ट्रीय मार्ग पर गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर दो सड़क हादसे हुए हैं पहला हादसा तपोवन ढाक के बीच में हुआ जहां एक इनोवा कार सड़क से नीचे जा गिरी जिसमें 2 लोग सवार थे दोनों पर मामूली चोट आई है बताया जा रहा है कि इनोवा के ब्रेक न लगने की वजह से वाहन सड़क से नीचे खिसक गया।
वहीं दूसरा हादसा गौड सिंह नाले के पास हुआ जहां एक पिकअप यूटिलिटी खाई में जा गिरी जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया कि वाहन संख्या मैक्स यूके 07-5397 बडागांव से जोशीमठ आते समय एटी कंपनी के निकट दुर्घटनाग्रस्त होकर सडक से 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। कोतवाल आरएस खोलिया ने बताया कि एसडीआरएफ एवं पुलिस की टीम ने रैस्क्यू कर इसके अंदर मौजूद चालक सावन कम्दी उम्र 27 पुत्र मोहन कम्दी निवासी बडागांव को बाहर निकालकर 108 एंबुलैंस की मदद से सीएचसी जोशीमठ लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। दोनों की हादसे में बताया जा रहा है कि लोग बड़ा गांव के रहने वाले हैं।