गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर में शनिवार को भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें योगिता पंवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय गोपेश्वर में आयोजित तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम भाषण प्रतियोगिता में योगिता पंवार प्रथम, आस्था ने द्वितीय और अनीश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि निशा, सिमरन, सत्येंद्र अनीशा और अभिषेक को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि नई पीढ़ी में बढ़ती हुई तंबाकू की लत एक खतरनाक भविष्य की ओर संकेत कर रही है। विश्वविद्यालय परिसर के प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक साधना से ही छात्रों में तंबाकू एवं नशे के प्रति जागरूकता पैदा की जा सकती है। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमा रावत, डॉ. जगमोहन सिंह नेगी, डॉ. अनिल सैनी, डॉ. भाल चंद्र नेगी, डॉ. विनय नौटियाल, राजीव कुमार, प्रवीण बिष्ट, प्रवीण बहुगुणा आदि मौजूद थे।