बदरीनाथ/गोविंदघाट (चमोली)। हाईकोर्ट की ओर से चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटने के बाद शनिवार को चारधाम यात्रा शुरू हो गई है, वहीं पहली अरदास के साथ हेमकुंड के कपाट भी खुल गये है। चारधाम यात्रा शुरू होने से अब चारों धामों में चहल-पहल शुरू हो गई है। यात्रा मार्गों से जुड़े व्यवसायियों के चेहरों पर भी रौनक लौट आयी है। पहले दिन बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में 419 तीर्थ यात्रियों ने भगवान के दर्शन किये जबकि गंगोत्री व यमनोत्री में स्थानीय लोगों ने भगवान के दर्शन किये, वहीं हेमकुंड साहिब में सौ अधिक तीर्थ यात्रियों ने मत्था टेका।

शनिवार से हिंदूओं के पवित्र तीर्थ स्थल चारधाम यात्रा शुरू हो गई है वहीं सिक्खों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब की यात्रा भी शुरू हो गई है। यात्रा शुरू होते ही चारों धामों के साथ ही हेमकुंड साहिब के यात्रा मार्ग पर यात्रियों और स्थानीय लोगों की चहल पहल शुरू हो गई है। धामों की यात्रा खुलने से बाजारों में भी रौकन देखने को मिल रही है। यात्रा लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखा जा रहा है। चारों धामों की यात्रा के लिए लोग अब आॅन लाइन बुकिंग करवाने लगे है। चारधाम यात्रा के पहले दिन बदरीनाथ धाम में 335, केदारनाथ में 84, गंगोत्री और यमनोत्री में स्थानीय लोगों ने दर्शन किये जबकि हेमकुंड साहिब में सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने मत्था टेका।

बदरीनाथ धाम की यात्रा के पहले दिन ही स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थ यात्रियों ने बदरीनाथ पहुंच कर भगवान के दर्शन किये। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड ने बताया कि बदरीनाथ धाम समेत अन्य सभी धामों में कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखकर श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन करवाये जा रहे है।

देवस्थानम बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा पर आने के लिए आॅन लाइन बुकिंग शुरू हो गई है। पहले दिन सांय चार बजे तक बदरीनाथ धाम के लिए 4830, केदारनाथ के लिए 10010, गंगोत्री के लिए 2375 और केदारनाथ के लिए 2276 तीर्थ यात्रियों सहित कुल 19491 ने अपना पंजीयन करवा है।

 

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!