गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे चमोली जिले के प्रभारी सचिव हरवंश सिंह चुघ को बद्रीकेदार के पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी ने एक ज्ञापन सौंप कर जिले की मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने मंडल स्थित जड़ी बूटी शोध संस्थान को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन किये जाने की मांग जोरशोर से उठाई है।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचने पर पूर्व विधायक ने प्रभारी सचिव को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मंडल में स्थापित जड़ी बूटी शोध संस्थान जो कि सरकार की उदासीनता व धनाभाव के कारण अपने मूल स्वरूप को नहीं ले पाया है और अपने निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में असमर्थ है। इसलिए जनहित में इसे भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन किया जाए ताकि यह अपना मूल स्वरूप ले सके। इसके साथ ही उन्होंने गोपेश्वर मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय के लिए चयनित भूमि पर शीघ्र भवन निर्माण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा की थी, बजट आंवटित होने के बाद भी बजट को अन्यत्र हस्तांतरित कर दिया गया है जो चमोली जिले के साथ अन्याय है। पूर्व विधायक ने खेल मैदान के मरम्मत की भी मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय का खेल मैदान भूस्खलन के कारण उसका एक छोर धंस गया था लेकिन अभी तक इसके मरम्मत के लिए सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने यथाशीघ्र धनराशि आंवटित कर खेल मैदान के मरम्मत की मांग की है।