गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकासखंड के निजमूला घाटी के छह गांवों के ग्रामीणों को एक सप्ताह से पीएमजीएसवाई की लापरवाही के चलते खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घाटी के गांवों को यातायात सुविधा से जोड़ने वाली बिरही-निजमूला-पगना सड़क गौंणा में एक सप्ताह से बाधित पड़ी हुई है। जिसके चलते यहां ग्रामीण दो किलोमीटर की पैदल दूरी पार कर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।
बता दें कि निजमूला घाटी के ईराणी, पाणा, झींझी, दुर्मी, पगना और धारकुमाल गांवों को यातायात से जोड़ने वाली बिरही-निजमूला-पगना सड़क एक सप्ताह पूर्व गौंणा गावं के समीप पहाड़ी से मलबा आने से बाधित हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों की ओर से विभागीय अधिकारियों को सड़क बाधित होने के सूचना दी गई। लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। स्थानीय निवासी प्रदीप सिंह, महेंद्र कुमार और देवेंद्र का कहन है कि सड़क बाधित होने से जहां ग्रामीणों को सामान्य आवाजाही में दिक्कतें हो रही है, वहीं गांवों में ग्रामीणों के बीमार होने पर चिकित्सालय पहुंचाना चुनौती पूर्ण बना हुआ है। ग्रामीणों विभागीय अधिकारियों से शीघ्र सड़क सुचारु करने की गुहार लगाई है।
बिरही-निजमूला-पगना सड़क पर गौंणा के समीप पहाड़ी से भारी बोल्डर सड़क पर आ गये हैं। सड़क के निचले हिस्से में विद्यालय भवन होने से यहां बोल्डरों को नदी साइड गिराना खतरनाक है। ऐसे में यहां बोल्डरों को सड़क पर ही तोड़ने की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही बोल्डरों को तोड़कर सड़क सुचारु की जाएगी।
शिवम रावत, सहायक अभियंता, पीएमजीएसवाई।