गौचर (चमोली)। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से मंगलवार को गौचर में प्रांतीय व्यापार सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रांतीय कार्यकारणी ने राज्य सरकार से कोरोना काल में व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिये आर्थिक पैकेज देने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
गौचर में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा कहा कि कोरोना के चलते व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। जिसकी भरपाई के लिए व्यापार मंडल सरकार से लगातार राहत पैकेज की मांग कर रहा है। साथ ही व्यापारियों की ओर से जिला पंचायत व नगर निकायों की ओर से लिये जाने वाले टैक्स में छूट देने, दुकानों के बिजली-पानी का बिल माफ करनें तथा व्यावसायिक ऋण व सीसी ऋण पर ब्याज में छूट देने की मांग की जा रही है। इस दौरान चार धाम सड़क परियोजना के छूटे कार्यों से व्यापारियों को हो रही परेशानियों को लेकर चर्चा की गई। जिस पर प्रांतीय कार्यकारणी ने शीघ्र मामले में प्रदेश सरकार से मुलाकात कर निराकरण का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा, सुरेश बिष्ट, माधव सेमवाल, राकेश कुमार डिमरी, दिगपाल नेगी, सुनील पंवार, महेंद्र प्रकाश सेमवाल, राकेश लिंगवाल, विजय प्रसाद डिमरी, कुलदीप वर्मा, ईश्वरी मैखुरी आदि मौजूद थे।