गोपेश्वर (चमोली)। अब ग्रामीण उपभोक्ताओं को बैंक संबंधी कार्यों के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। जल्द ही ग्रामीणों को अपने घर पर ही सभी प्रकार के बैंकों की सभी प्रकार की सुविधा मिल जायेगी। जिसके लिए एसबीआई आर सेटी की ओर से बुधवार से छह दिवसीय बैंक सखी प्रशिक्षण शुरू हो गया है।
आर सेटी के निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि घर गांव में वर्तमान समय में बैंक न होने के कारण कई-कई किलोमीटर की दूरी नाप कर शहर में बैंक तक पहुंचना पड़ता है। कई लोग तो इसी परेशानी के कारण बैंक में खाता नहीं खोल पाते हैं और बैंक संबंधी सुविधाओं से वंचित रह जाते है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब सरकार की और से बैंक सखी योजना चला कर उन्हें प्रशिक्षित कर अपने-अपने गांवों में लोगों को बैंक की सभी प्रकार की सुविधाऐं मुहिया करवायी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस छह दिवसीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों को एक परीक्षा पास करनी होगी जो आगामी 28 सितम्बर को आयोजित की जायेगी। परीक्षा पास कर उन्हें प्रमाण दिया जाएगा और इसके उपरांत सभी बैंक सखियां अपने क्षेत्रों में कार्य शुरू करेंगी। इसके लिए उन्हें खाता खुलवाने से लेकर लेन-देन करने तक की सभी सुविधा दी गई है। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक डीएस राणा, गजेंद्र गैरोला, चंद्र मोहन सिंह नेगी आदि मौजूद थे।