गोपेश्वर (चमोली)। प्रधानमंत्री के सलाहकार भाष्कर खुल्बे और प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव मंगलेश घिल्ड़ियाल का इस जनपद का भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। भम्रण कार्यक्रम के अनुसार खुल्बे और उप सचिव 23 सिंतबर 2021 को केदारनाथ में विभिन्न निर्माण कार्यो का स्थली निरीक्षण करने के बाद अपराह्न 12ः30 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। बदरीनाथ में अपराह्न दो से चार बजे तक मास्टर प्लान के अनुसार प्रस्तावित विकास कार्यो का स्थलीय भ्रमण करेंगे। इसके बाद मास्टर प्लान को लेकर जिला एवं राज्य के अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगें। अगले दिन 24 सितम्बर को सुबह साढे आठ बजे बदरीनाथ से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें