गोपेश्वर (चमोली)। नगर पालिका गोपेश्वर की ओर से स्वच्छता अभियान और उत्तराखंड एंटी लिटरिंग एंड एंटी स्पिटिंग एक्ट, 2016 के तहत गोपेश्वर के मुख्य बाजार में सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम की ओर से नगर में दुकान के सम्मुख बिखरे कूडे और गुटका, पान खाकर इधर-उधर थूकने को लेकर तीन लोगों का चालान किया गया।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल पंत ने बताया कि नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके सर्वाजनिक स्थलों पर धूम्रपान, थूकना, प्रतिष्ठानों के सम्मुख कूड़ा निस्तारण और प्लाटिक बैग के उपयोग को लेकन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को टीम की ओर से नगर के पैट्रोल पम्प, टैक्सी स्टैण्ड, मुख्य बाजार और बसंत बिहार मोहल्ले में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर क्षेत्र में 3 लोगों का चालान किया गया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि नगर क्षेत्र में चैकिंग अभियान निरंतर चलाया जाएगा।