गोपेश्वर (चमोली)। उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने बुधवार को जूम के माध्यम से बैठक कर महानिदेशालय की ओर से एसोसिएशन के कर्मियों की पदोन्नतियों में की जा रही हिलाहवाली पर रोष जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश कपरूवाण और सचिव नवीन सेमवाल ने बताया कि एक लंबे समय से एसोसिएशन के कर्मियों की पदोन्नति की मांग चलती आ रही है लेकिन महानिदेशालय की ओर से मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जबकि वरिष्ठता सूची भी निदेशालय को उपलब्ध करवा दी गई है इसके बावजूद इसमें ढूलमूल रवैया अपना जा रहा है जिससे कर्मियों में भारी रोष है। साथ ही निदेशालय स्तर पर कर्मियों की कमी को पूरा करने की मांग भी रखी गई है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही पदोन्नति सूची जारी नहीं की जाती है तो एसोसिएशन प्रांतीय कार्यकारणी के निर्णय के अनुसार आंदोलन के लिए विवश होगी।