गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के विकासखंड घाट के ग्राम पंचायत मटई में प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते ग्रामीण अब योजना का लाभ पाने के लिये विभागीय कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विकास विभाग की ओर से सर्वे कर गांव के 102 लोगों को योजना के लिये सूचीबद्ध किया गया था। लेकिन अब महज 20 लोगों को ही पात्र बताया जा रहा है। जिससे यहां ग्रामीण स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
स्थानीय निवासी महेशानंद, प्रकाश चन्द्र, मुकन्दी दास और रमेश चंद्र का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये ग्राम पंचायत में विकास विभाग की ओर से वर्ष 2018-19 में सर्वे किया गया। जिसमें विभाग की ओर से 102 ग्रामीणों की पात्रता सूची तैयार कर जियो टैग किया गया। लेकिन वर्तमान तक जहां ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल सका है, वहीं अब विकास विभाग की ओर ग्राम पंचायत में महज 20 ग्रामीणों को ही योजना का लाभ दिये जाने की बात कही जा रही है। जिसके चलते ग्रामीणों में मायूसी का माहौल है। ग्रामीण पात्र होने के बावजूद योजना का लाभ न मिलने से खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने गुरूवार को मामले में अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग उठाई है।
इधर, अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को मामले में विकास विभाग से समंवय स्थापित कर कार्रवाई करने की बात कही है। इस मौके पर हिम्मत सिंह, महेंद्र सिंह, सैन सिंह, विजय प्रसाद, पान सिंह, धनवीर लाल, रणवीर लाल, कुलानन्द, मक्खन लाल, मंगली लाल, सुभागा देवी, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, अनीशा, जगत सिंह, सुरेंद्र सिंह और बुद्धिलाल आदि मौजूद थे।