गोपेश्वर (चमोली)। पहाडी आर्मी की गैरसैंण राजधानी निर्माण के लिये राज्य आयोजित जनमत संग्रह यात्रा शुक्रवार को गोपेश्वर पहुंची। पहाड़ी आर्मी संगठन के संयोजक हरीश रावत ने कहा कि यात्रा का आयोजन कर गैरसैंण राजधानी निर्माण की जनपक्षीय भावनाओं को सरकार व अन्य लोगों तक पहुंचाई जाएगी।
पहाड़ी आर्मी के संयोजक हरीश रावत ने कहा कि राज्य निर्माण 21 वर्षों के बाद भी राज्य की स्थाई राजधानी न बन पाना सरकार के विकास के दावों को स्पष्ट कर रहा है। जिसके चलते अब जनमत संग्रह कर लोगों को इस मुहीम से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। बताया कि वर्तमान तक 25 हजार लोगों ने गैरसैंण राजधानी निर्माण को लेकर संकल्प लेते हुए समर्थन दिया है। कहा कि संगठन के संस्थापक सदस्य प्रवीण सिंह काशी 14 सितंबर से पुलिस की हिरासत में हैं और 19 सितम्बर से वे आमरण अनशन कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन और शासन की ओर से उन्हें जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती करने के बाद कोई सुध सरकार और शासन की ओर से नहीं ली जा रही है। जबकि चिकित्सकों के अनुसार उनका 800 ग्राम वनज कम हो गया है। उन्होंने सरकार से मामले का संज्ञान लेते हुए प्रवीण सिंह पर दर्ज मामले वापस लेते हुए अनशन खत्म करवाने की मांग उठाई है। उन्होंने मामले पर शीघ्र कार्रवाई न किये जाने पर उग्र आंदोलन की बात कही है। इस मौके पर अमित पांडे, हर्षवर्द्धन जोशी, आयुष कुमार और कमलेश पांडेय आदि मौजूद थे।