गौचर (चमोली)। चमोली जिले की आईटीबीपी आठवीं वाहिनी गौचर की ओर से जवानों के परिजनों के लिये आपदा प्रबंधन व एडवेंचर प्रशिक्षण शुरु कर दिया गया है। दो सप्ताह तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में उन्हे वाल क्लाइंबिंग, बिल्डिंग क्लाइंबिंग, जोखिम प्रबंधन, पूर्वानुमान, भौगोलिक परिस्थितियों का आंकलन, परस्पर संचार, प्राथमिक उपचार, चेतावनी रणनीति, चिकित्सा सेवाएं व अन्य संसाधन जुटाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत 27 सितंबर से शुरू हुयी साहसिक प्रशिक्षण कार्यशाला में वाहिनी के जवानों के परिजन यहां आपदा के जोखिमों से निपटने के गुर सीख रहे हैं। हिमवीर वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष अल्भा जोशी ने कहा कि आइटीबीपी का साहसिक खेलों में गौरवशाली इतिहास और लंबा अनुभव रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर से महिलाओं व बच्चों में साहस, तत्परता, धैर्य, सहभागिता, चुनौती लेनें, तनाव का मुकाबला करने और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की भावना का विकास होगा। वाहिनी के कमांडेंट शैलेश जोशी व अन्य अधिकारियों द्वारा कार्यशाला कि नियमित मानीटरिंग की जा रही है ।