जोशीमठ (चमोली)। ज्योर्तिमठ पीठ में गुरूवार को तोटकाचार्य जी महाराज का पट्टाभिषेक दिवसोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां पीठ में विभिन्न पूजाओं के आयोजन के साथ ही यहां वेद विद्यालय का संचालन भी शुरु किया गया। वेद विद्यालय में पांच छात्रों ने प्रवेश ले लिया गया है।
पट्टाभिषेक दिवसोत्सव को लेकर वीरवार को पीठ में ज्योतिर्मठ के आराध्य देव चन्द्रमौलीश्वर महादेव का गौ-दुग्ध से महाभिषेक किया गया। जिसके बाद तोटकाचार्य जी महाराज का महाश्रृंगार, भविष्य केदार भगवान् की पूजा, ज्योतिरीश्वर महादेव की पूजा, कल्पवृक्ष की परिक्रमा, लक्ष्मी-नारायण भगवान् की पूजा, चतुःषष्ठी योगिनियों का वस्त्र समर्पण किया गया, भगवती राजराजेश्वरी त्रिपुरसुंदरी जी की महाआरती का आयोजन किया गया। इसके साथ ही उत्सव के दौरान ज्योतिष्पीठाधीश्वर व द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के चरण पादुका पूजन किया कर भक्तों आशीर्वाद लिया। वहीं वेद विद्यालय के शुभारंभ के मौके पर सच्चिदानंद उनियाल, हिमांशु, अनिरुद्ध, सोमेश, उत्तम सती, हर्षित उनियाल ने प्रवेश लिया। इस मौके पर शिवानन्द उनियाल, डा विजय शर्मा, अन्नपूर्णा सेवा समिति की अध्यक्ष शांति चैहान, सरिता उनियाल, गीता परमार, उत्तरा पाण्डेय, आरती उनियाल, नीलम परमार, मनीषा सती, अरुणा नेगी आदि मौजूद थे।