जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी में स्थित भगवान फ्यूलानारायण मंदिर के कपाट शुक्रवार को विधि विधान के साथ खोले जाएंगे। हालांकि कोविड नियमों के तहत इस वर्ष यहां कपाट खोलने की प्रक्रियाएं सादे समारोह में आयोजित की जाएंगी।
स्थानीय निवासी रघुबीर सिंह नेगी ने बताया कि पौराणिक परम्परा और पंचांग गणना के अनुसार फ्यूंलानारेण मंदिर के कपाट 16 जुलाई को मध्याहन 12 बजे खोल दिये जाएंगे। मंदिर के कपाट डेढ माह तक पूजा-अर्चना के लिये खुले रहेंगे। पौराणिक परम्परा के अनुसार भर्की व भैंटा के परिवारों को प्रति परिवार अपनी बारी के अनुसार फ्यूंला नारायण की पूजा का जिम्मा सौंपा जाता है। जिसके तहत इस वर्ष हरीश सिंह चैहान को पूजा अर्चना व गोदाम्बरी देवी भगवान नारायण के श्रृंगार का जिम्मा सौंपा गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें