गोपेश्वर (चमोली)। मां सती शिरोमणी अनसूया मेला मंगलवार को पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न हो गया है। हालांकि इस वर्ष कोरोना के चलते सादे समारोह में मेले का आयोजन किया गया। जिसके चलते यहां बीते वर्षों की अपेक्षा कम चहल-पहल रही। वहीं मेला समापन के साथ ही अनसूया देवी मंदिर पहुंची पांच देवियों की डोलियां अपने मंदिरों के लिये रवाना हो गई हैं।
मंगलवार को सुबह से ही मां अनसूया देवी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान यहां पूजा-अर्चना कर देवी भक्तों से विश्व कल्याण की मनौतियां मांगी। इस वर्ष कोविड-19 की रोकथाम के चलते मेले का भव्य आयोजन नहीं किया गया था। ऐसे में यहां मंदिर समिति की ओर से परम्परा निर्वहन के साथ मेले के दौरान होने वाले धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। वहीं दोपहर बाद यहां मां अनसूया का मिलने पहुंची सभी देव डोलियां अपने मंदिरों के लिये रवाना हो गई हैं। इस मौके पर अनसूया देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित अन्य लोग मौजूद थे।