गोपेश्वर (चमोली)। विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की निर्मात्री हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों को छह माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। जिसके चलते मजदूरों ने आंदोलन शुरु कर दिया है। शनिवार को फेडरेशन ऑफ ऑन इंडिया एचसीसी वर्कर्स यूनियन ने टीएचडीसी महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर 10 जून तक वेतन भुगतान न होने पर परियोजना निर्माण कार्य पूर्णरुप से बंद करने की चेतावनी दे दी है।
बता दें कि विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के निर्माण का कार्य एससीसी की ओर से किया जा रहा है। कंपनी की ओर से निर्माण कार्य के लिये बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ ही उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा दार्जिलिंग के नौ मजदूरों की तैनाती की गई है। लेकिन कंपनी की ओर से मजदूरों को बीते छह माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। जिसके चलते मजदूरों के सम्मुख अब आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में मजदूर यूनियन ने आंदोलन कर धरना शुरु कर दिया है। यूनियन के अध्यक्ष सोहन कुमार का कहना है कि कई बार कंपनी के अधिकारियों से वेतन भुगतान के लिये मांग की गई। लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में छह माह से वेतन भुगतान न होने से मजदूरों के सम्मुख परिवार के भरण-पोषण की दिक्कतें खड़ी हो गई है। कंपनी अधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए यूनियन की ओर से 10 जून तक भुगतान न होने पर परियोजना निर्माण कार्य पूर्ण रुप से बंद करने का ऐलान किया गया है। इस मौके पर पवन खंडूरी, गोपाल सिंह नेगी, मनोज चैहान, सूरज कुमार, दीपक नेगी और हरीश बिष्ट आदि मौजूद थे।