गोपेश्वर (चमोली)। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर शनिवार को प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका की टीम ने चमोली बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने व्यापरियों को नालियों और सड़क पर दुकान न लगाने की सख्त हिदायत दी है, वहीं संयुक्त मजिस्ट्रेट ने हाईवे के दोनों ओर लगी अवैध ठेलियों को एक सप्ताह के भीतर हटाने के निर्देश दिये हैं।
बता दें चारधाम यात्रा मार्ग पर सुचारु यातायात को लेकर प्रशासन और पुलिस की ओर से युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। जिसे लेकर शनिवार को प्रशासन और पुलिस की टीम ने नगर पालिका अधिकारी व कर्मचारियों के साथ चमोली बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने व्यापरियों से यात्राकाल में सहयोग करने की बात करते हुए हाईवे पर सड़क पर व नालियों के ऊपर सामान न लगाने के निर्देश दिये, वहीं उन्होंने पालिका अधिशासी अधिकारी को एक सप्ताह में हाईवे के दोनों ओर लगी अवैध ठेलियों को हटाने के आदेश भी दिये। इस दौरान चमोली-गोपेश्वर सड़क के सुधारीकरण की मांग को देखते हुए उन्होंने लोनिवि एनएच के अधिकारियों को शीघ्र सड़क पर बने गड्ढों का समतलीकरण करने, सीवर लाइन के चैम्बरों से हो रही दिक्कतों का निस्तारण करने और सड़क पर बनी नालियों पर लगी क्षतिग्रस्त जालियों को दुरुस्त करने के आदेश दिये। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर, अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सजवांण आदि मौजूद थे।