Community vote and voting diversity concept and diverse hands casting ballots at a polling station as a democratic right in a democracy as multicultural hands holding a blank paper with 3D illustration elements.
posted on : January 27, 2023 7:41 pm

गोपेश्वर (चमोली)। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत ने बताया कि 01 जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का शुक्रवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में अन्तिम प्रकाशन किया गया। इस बार 5373 मतदाता जुडे जबकि 3493 मतदाता हटे। वर्तमान में जनपद में 297980 मतदाता हैं।

बद्रीनाथ विधानसभा में 547, थराली विधानसभा में 1135 तथा कर्णप्रयाग विधानसभा में 198 मतदाता बढे। बद्रीनाथ विधानसभा में कुल 102536 मतदाता जिसमें 52817 पुरुष व 49717 महिला तथा 2 ट्रांसजेण्डर हैं। थराली विधानसभा कुल 102485 मतदाता जिसमें 52808 पुरुष व 49677 महिला हैं। कर्णप्रयाग विधान सभा मेंे कुल 92959 मतदाता जिसमें 46664 पुरुष तथा 46295 महिला हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!