गोपेश्वर में अंबेडकर भवन पर स्थापित हुई अंबेडकर की आदमकद मूर्ति
गोपेश्वर/पोखरी/पीपलकोटी (चमोली)। चमोली जिले में डा. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती धूमधाम के साथ मनायी गई। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में मूल निवासी संघ की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नगर में स्थित अम्बेडकर भवन में बाबा साहेब अंबेडकर की आदम कद मूर्ति का अनावरण भी किया गया।
गोपेश्वर में डा. भीमराव अम्बेडकर मूल निवासी संघ की ओर से नगर में झांकी निकालकर कार्यक्रम का आगाज किया गया। जिसके बाद अम्बेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी व पर्यावरणविद् मुरारी लाल ने किया। उन्होंने कहा कि वंचित और शोषितों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने संविधान के माध्यम से वंचित और शोषितों को समाज में बराबारी का दर्जा देने का अभिनव कार्य किया है। इस दौरान यहां स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति की ओर से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र लाल को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर नगर पंचायत पीपलकोटी के अध्यक्ष रमेश बंडवाल, सेवास्तंभ अध्यक्ष धर्मवीर शैलानी, बचन लाल टम्टा, पुष्कर बैच्छवाल, गिरीश आर्य, राकेश टम्टा, दिनेश शाह, पुष्पा कोहली व हरीश टम्टा आदि मौजूद थे।
दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पोखरी ब्लाॅक मुख्यालय पर अम्बेडकर जयंती मनाई गई। इस दौरान पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट व नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत सहित कार्यकर्ताओं ने डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इसके साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में भी इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये।