posted on : October 11, 2021 5:10 pm

गोपेश्वर (चमोली)। जिला पूर्ति विभाग चमोली की ओर से सोमवार को अन्नोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने लाभार्थियों को खाद्यान्न किट का वितरण किये। मुख्य विकास अधिकारी वरुण चैधरी ने कार्यक्रम में सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

विकास खंड सभागार में आयोजित अन्नोत्सव कार्यक्रम में बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि कोरोना काल में निर्धन परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना संचालित की जा रही है। जिसके अन्तर्गत अन्तोदय एवं प्राथमिक परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से पांच किलोग्राम खाद्यान प्रति व्यक्ति प्रति माह दिया जा रहा है। मासिक राशन प्राप्त पात्रता के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से अन्नोत्सव कार्यक्रम में पात्र परिवारों के 10 किलोग्राम खाद्यान्न प्रदान किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत प्रत्येक परिवार को तीन किलो गेंहू और दो किलो चावल प्रतिमाह निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। इस योजना से जनपद के 52549 परिवार लाभान्वित किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट, हरक सिंह नेगी, चन्द्रकला तिवारी, कलावती पाठक व खाद्य पूर्ति अधिकारी शशि फरस्वाण आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!