गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नगर पंचायत पीपलकोटी के अगथला वार्ड के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन सौंप कर वार्ड को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की है।
नगर पंचायत सभासद धर्मेंद्र सिंह राणा और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुबोधनी खत्री ने बताया कि वार्ड में वर्तमान में 65 परिवार निवास कर रहे हैं। लेकिन वर्तमान तक नगर क्षेत्र यातायात की सुविधा से वंचित है। ऐेसे में ग्रामीणों को गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार ग्रामीणों को चिकित्सालय पहुंचाने में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं, वहीं निर्माण सामग्री और अन्य रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं ढोने में भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों की ओर से लम्बे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है। लेकिन वर्तमान तक प्रशासन की ओर से इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से समस्या को देखते हुए सकारात्मक कार्रवाई करते हुए शीघ्र कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस मौके पर संतोष कुमार, कुलदीप सिंह, लखपत लाल, अशोक सिंह, देवेंद्र कंडवाल, धनवीर, राजेंद्र सिंह राणा, राजेंद्र सिंह, गंगा देवी, राजेश्वरी देवी और विमला देवी आदि मौजूद थे।