पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में थाना की ओर से शुक्रवार को यातायात सुरक्षा को लेकर वाहनों का संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 20 वाहनों का चालान कर 25 हजार रूपये का अर्थदंड वसूला गया। साथ ही एक व्यक्ति को शराब पीकर वाहन चलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया है।
पोखरी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से नये वर्ष की पार्टी और यातायाता सुरक्षा को लेकर वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि यातायात सुरक्षा और नये वर्ष की पार्टी को देखते हुए पुलिस की ओर से वाहनों की चैंकिंग की जा रही है। उन्होंने सौ से अधिक वाहनों की चैंकिग की जिसमें से 20 वाहनों के विभिन्न यातायात नियमों की अवेहलना किये जाने पर चालान किये गये और उनसे 25 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला गया। रहा है जिसमें 100से अधिक वाहनों का चैकिंग किए गए और 20वाहनों के चालान काटे गए। साथ ही एक व्यक्ति को शराब पीकर वाहन चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया तथा उसके वाहन को सीज किया गया। उन्होंने कहा कि थर्टी फस्र्ट के उपलक्ष में पोखरी पुलिस की ओर से लगातार हुड़दंग करने वालों के खिलाफ लगातार चैकिंग की कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।