कर्णप्रयाग (चमोली)। बदरीनाथ धाम को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में मौलाना की ओर से की जा रही टिप्पणी पर डिमरी पंचायत के सदस्यों की ओर से आपत्ति व्यक्त की गई है। मामले में पंकज डिमरी की ओर से थाना कर्णप्रयाग में मौलाना के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने की मंशा से बयान देने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मौलाना के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर इस्लाम धर्मावलम्बि मौलाना की ओर से बदरीनाथ धाम को बद्दरुदिन की मजार कहे जाने का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि यह बयान पूर्व में दिये जाने की बात भी कही जा रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर बयान के पुनः वायरल होने पर इसका विरोध शुरु हो गया है। पूर्व में बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन उनियाल सहित अन्य हिंदू संगठनों की ओर से इस बयान पर आपत्ति जताई थी। वहीं अब डिमरी पंचायत के पंकज डिमरी की ओर से मामले में मामला पंजीकृत करवाया गया है। पंकज डिमरी का कहना है कि धर्म विशेष के मौलाना की ओर से धार्मिक उन्माद को वैमष्यता फैलाने के लिये इस प्रकार की अनर्गल बयान बाजी की जा रही है। जिसे देखते हुए उन्होंने मामले में पुलिस से उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!