गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय के पुलिस मैदान गोपेश्वर में पुलिस एकादश और पत्रकार एकादश के बीच रविवार को मैत्री पूर्ण सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे ने किया।
पत्रकार एकादश ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निणर्य लिया। पत्रकार एकादश ने निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट खोकर 116 रन बनाए। पुलिस एकादश की टीम ने इस लक्ष्य को तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह आठ विकेट से पुलिस एकादश ने यह मैच अपने पक्ष में किया। पुलिस टीम की ओर से सर्वाधिक 50 रन प्रतिसार निरीक्षक रविकांत सेमवाल ने बनाये। इस अवसर पर पुलिस टीम की कप्तानी करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह मैच मैत्रीपूर्ण सद्भावना मैच समाज के हर वर्ग में सद्भावना के उद्देश्य से जनजागरुकता के तौर पर आयोजित किया गया। यह मैच खेल भावना के अनुरुप सद्भावना संदेश देने में सफल रहा। मीडिया जगत समाज के हर पहलू को सकारात्मक सोच के साथ पुलिस प्रशासन को जानकारी उपलब्ध कराये जिससे समाज को एक नई दिशा प्रदान करनें में सहयोग प्राप्त हो। विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियो को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत किया गया। जिसमें इमर्जिंग प्लेयर शिवम पोखरियाल (पत्रकार एकादश), बेस्ट बेट्समैन रविकांत सेमवाल (पुलिस एकादश), बेस्ट क्षेत्ररक्षण मनोज विष्ट (पत्रकार एकादश), मैन ऑफ द मैच नरेन्द्र कोटियाल (पुलिस एकादश) को दिया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग विमल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रविकांत सेमवाल, पत्रकार राजपाल बिष्ट, देवेंद्र रावत, प्रमोद सेमवाल, राजा तिवारी, पुष्कर चैधरी, प्रकाश रावत, विनोद रावत, आदि मौजूद थे।