देहरादून : तकनीकी शिक्षा का उद्देश्य राज्य के युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में तकनीकी कौशल से प्रशिक्षित कर रोजगार के विभिन्न आयामों में अवसर प्रदान करना है। तकनीकी संस्थानों में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत ऑनलाईन प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है। ऑनलाईन प्लेसमेंट सेल का संचालन राजकीय महिला पॉलीटेक्निक देहरादून में उप निदेशक, प्राविधिक शिक्षा उत्तराखण्ड एसके वर्मा की अध्यक्षता में गठित 04 सदस्यीय कमेटी द्वारा किया जाता है। उक्त कमेटी द्वारा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों से सम्पर्क स्थापित करते हुए कैम्पस साक्षात्कार के माध्यम से अंतिम वर्ष में अध्यययनरत् छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है।

इसी क्रम में वर्तमान शैक्षिक सत्र में प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा विभागान्तर्गत संचालित राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थाओं में मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाईल इंजीनियरिंग, सी.एस.ई. एण्ड इन्स्ट्रूमेटेंशन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु  03 मार्च, 2023 को Anand Group द्वारा ऑनलाईन प्लेसमेंट सेल राजकीय महिला पॉलीटेक्निक देहरादून में छात्र-छात्राओं की ऑनलाईन परीक्षा एवं परिसर साक्षात्कार कराया गया। उक्त प्लेसमेंट ड्राईव में उत्तराखण्ड के समस्त राजकीय एवं सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थाओं के कुल 250 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

परिसर साक्षात्कार के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राओं को कम्पनी द्वारा रूपये 177261 वार्षिक वेतन के साथ मुफ्त आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। कार्यक्रम में Anand Group की ओर से गोपाल सिंह रावत, एचआर हेड, महाले आनन्द थर्मल ग्रेटर नोएडा, राकेश समोटा प्लान्ट हेड, मोहित तोमर, प्रोड्क्शन, सोनू राठी (एचआर)आनन्द मेन्डो ई. मोबेलीटी प्राइवेट लिमिटेड से एवं शोविक लहरी (एचआर) रीता चौहान (एचआर) विशाल कुमार प्रोड्क्शन दाना आनन्द प्राइवेट लीमिटेड की ओर से साक्षात्कार कराया गया। ऑनलाईन प्लेसमेंट सेल की ओर से ऑनलाईन प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष/उपनिदेशक एसके वर्मा, सचिव राजेश चौहान एवं सदस्य दीपक नेगी, दीपक शर्मा, नरेन्द्र पंवार तथा आस्था चौधरी द्वारा परिसर साक्षात्कार कार्य कराया गया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!