थराली (चमोली)। राज्य आंदोलनकारी संगठन के नेतृत्व में चमोली जिले के थराली के काश्तकारों ने देश में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन दिया है। मंगलवार को ब्लॉक के किसानों और राज्य आंदोलनकारी संगठन ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से पहाड़ी उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के दायरे में लाते हुए विपणन केंद्र स्थापित करने की मांग उठाई है।
किसानों का कहना है कि देश में किसान अपने अधिकारों के लिये आंदोलन कर रहा है। लेकिन केंद्र सरकार की ओर से उनकी समस्याओं के समाधान के लिये कोई गंभीर प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। जो किसानों के भविष्य के लिये चिंताजनक है। उन्होंने केंद्र सरकार से शीघ्र किसानों की मांग पर कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं काश्तकारों ने कहा कि राज्य में सरकार की ओर से पहाड़ी उत्पादों के समर्थन मूल्य निर्धारण को लेकर पुख्ता कार्य योजना तैयार नहीं की गई है। जिसके चलते पहाड़ी काश्तकारों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। वहीं विपणन केंद्र न होने के चलते छोटे और मझोले काश्तकारों को उत्पादों के विपणन में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। जिसके लिये उन्होंने सराकर से पहाड़ी उत्पादों को एमएसपी के दायरे में लाते हुए तहसील और ब्लॉक स्तर पर विपणन केंद्र स्थापित करने की भी मांग की है। साथ ही उन्होंने वन्य जीवों और बंदरों से फसलों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की भी मांग की। इस मौके पर मदन मोहन देवराड़ी, जगमोहन रावत, विजयपाल, धीरेंद्र, गोविंद, सुरेंद्र और हरेंद्र आदि मौजूद थे।