हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक ही रात में सात दुकानों को शटर उखाड कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपित अभी भी फरार हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपितों पर कई मुकद्में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

बता दें कि 01 फरवरी की रात को थाना बहादराबाद में एक ही रात में सात दुकानों के ताले तोड़कर सामान व नगदी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था। इस सबंध में दीपक चौहान पुत्र देशराज निवासी ग्राम रोहाल्की किशनपुर की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। खुलासे में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बावजूद इसके आरोपियों का कोई सुराग न मिल पाने पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया था। मुखबिर की सूचना पर आज पुलिस ने आरोपित राहुल व हरिद्वारी को कलियर रोड से सुमननगर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया। जांच मे ंपकड़े गए आरोपितों के अलावा दो अन्य अभियुक्तों के भी चोरी में शामिल होने की बात सामने आई।

इस गिरोह द्वारा जनपद हरिद्वार के बहादराबाद, हरिद्वार व ज्वालापुर क्षेत्र सहित यूपी के कई इलाकों में भी इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया गया है। जिस सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों में मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम राहुल पुत्र राजबीर निवासी ग्राम बराडिया, आमवाली थाना झिंझियाना जिला शामली उ.प्र. हाल पता डेरा भगीरथ थाना झिंझियाना जिला शामली उ.प्र. व हरिद्वारी पुत्र मक्खन निवासी डेरा भगीरथ थाना झिंझियाना जिला शामली उ.प्र. बताए। जबकि अपने फरार साथियों के नाम गोलू उर्फ निन्दर सरदार पुत्र चरण सिंह निवासी डेरा भगीरथ थाना झिंझियाना जिला शामली मूल पता ग्रामध्थाना व्यास जिला अमृतसर पंजाब व सन्नी पुत्र पप्पू निवासी डेरा भगीरथ थाना झिंझियाना जनपद शामली उ.प्र. शामिल हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी किया एक लैपटाप, 08 डाटा केबिल, 2700 रुपए नकद व एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि बरामद किए हैं। आरोपितों पर कई मुकद्में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। साथ ही फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!