हल्द्वानी। गर्भवती महिला हो अस्पताल ले जा रही 108 सेवा वाहन काठगोदा-हेडाखान मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि वाहन में सभी लोग सुरक्षित है। गर्भवती महिला को दुसरे वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला हो अस्पताल पहुंचाते हुए 108 सेवा वाहन का बै्रक फैल हो गया और चालक ने सुझ बुझ का परिचय देते हुए वाहन को सड़क क के किनारे एक भारी पत्थर से टकरा दिया। जिससे वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसी में फंस गया। जिससे किसी तरह बाहर निकाला गया। चालक पर हल्की चोंटे आयी है।
थाना प्रभारी विमल मिश्रा का कहना है कि क्रेन के माध्यम से 108 वाहन के अगले हिस्से को खींच कर चालक को निकाला गया जो फस गया था। प्रथम दृष्टया वाहन का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। ड्राइवर को मामूली चोट लगी है जबकि गर्भवती महिला और तीमारदार सुरक्षित हैं उन्हें अस्पताल भेज दिया गया।