पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के नैलेश्रर महादेव मंदिर में 11दिवसीय शिव महापुराण और श्रीमद् देवी भागवत पूर्णाहुति के साथ शुक्रवार को समापन हो गया है।
अन्तिम दिवस पर बदरीनाथ विधानसभा के विधायक लखपत बुटोला ने नैलेश्वर महादेव में भगवान शिव और देवी भागवत कथा का श्रवण किया। क्षेत्र की सुख-समृद्धि की मनौती मांगी। कथा वाचक आचार्य महादेव किमोठी ने अन्तिम दिवस पर शिव की कथाओं का वाचन करते हुए कहा कि जो भी भक्त भगवान शंकर की पूजा अर्चना करता है उसके सभी मनोरथ पूर्ण होते है। श्रीमद् देवी भागवत कथा वाचक आचार्य शिव प्रसाद किमोठी ने कहा जो भक्त मां भगवती के सभी रूपों को श्रवण करता है मां भगवती उनके परिवारों में सुख समृद्धि बनी रहती है।
विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से क्षेत्र में सुख शांति बनी रहती है और क्षेत्र समृद्धि की ओर बढ़ता है। इस अवसर पर अनुप किमोठी, कमल किशोर, मधूसुदन किमोठी, विवेक किमोठी, गीता प्रसाद, श्रवण सती, धीरेंद्र राणा, रविंद्र सिंह धर्म सिंह आदि मौजूद थे।