गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले की तीनों विधान सभा सीटों पर नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को 11 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे भरे। इस तरह जिले की तीनों सीटों के लिए 34 प्रत्याशियों ने दावेदारी की है। हालांकि 31 जनवरी को नाम वापसी की तिथि के बाद स्थित स्पष्ट होगी।
जनपद की तीनों विधानसभाओं में आखिरी दिन 11 नामांकन हुए। बदरीनाथ विधानसभा से अनिल कुमार गुसाई निर्दलीय, मुकुन्द सिंह निर्दलीय, मुकेश लाल कोसवाल बसपा, विकेश डिमरी निर्दलीय, शेलेन्द्र प्रकाश सिंह निर्दलीय ने नामांकन किए, वहीं थराली विधानसभा से गणेश कुमार निर्दलीय, नैनराम उतराखण्ड जन एकता पार्टी, कस्वी लाल यूकेडी, किशोर कुमार एसपी, लक्ष्मण राम बसपा से अपना नामांकन दाखिल किया। कर्णप्रयाग विधानसभा से भरत शाह ने बसपा से नामांकन किया।
इस तरह चमोली जिले की बदरीनाथ विधान सभा सीट के लिए 13, कर्णप्रयाग 12 और थराली आरक्षित के लिए नौ प्रत्याशियों ने अपने दावे पेश किये है। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच और 31 जनवरी को नामवापसी के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी कि कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहते हैं।