गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर में माउंटेन चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वाधान में मंगलवार से पीएमश्री अटल उत्कर्ष राजकीय इंटर कॉलेज में बाल संगठन के बच्चों को आपदा न्यूनीकरण एवं बचाव पर 12 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इसमें बच्चों को आपदा से बचाव के टिप्स प्रशिक्षको की ओर से दिए जा रहे है। माउंटेन चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर द्वारिका प्रसाद नवनी ने कहा कि आपदा को रोका नहीं जा सकता है परंतु आपदा से बचाव की सी जानकारी हो तो इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण नन्दा देवी एडवेंचर एवं आउटडोर एडुकेशन इंस्टीट्यूट उत्तरकाशी के प्रशिक्षकों के द्वारा दिया जा रहा है।
सुनील कैंथोला ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चे आपदा से बचाव की जानकारी लेंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर अपने स्तर से आपदा से लड़ने में सक्षम होंगे। सुखबीर सिंह रौतेला ने कहा कि बच्चों को इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से अपने अधिकारों के बारे में भी जानकारी मिलती है और प्रशिक्षण के बाद बच्चे अपने कर्त्तव्य भी निभाएंगे। खंड विकास अधिकारी एके शर्मा ने कहा कि बच्चे आवासीय प्रशिक्षण के दौरान सारी जानकारी अर्जित करेंगे। यहां से 24 नए सिपाही तैयार होंगे जो आपदा के समय बचाव में सहयोग करेंगे।
इस मौके पर माउंटेन चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन से महिपाल सिंह, संगीता, दर्शन, वीरेंद्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, कांती, आत्माराम एवं नन्दा देवी एडवेंचर इंस्टीट्यूट के इंस्ट्रक्टर दीपक रावत, दीपेंद्र सिंह, विपिन राणा तथा अन्य मौजूद रहे।