गोपेश्वर (चमोली)। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए गठित 14 डाक मतपत्र पार्टियां शनिवार को खेल मैदान गोपेश्वर से तीनों विधानसभाओं के लिए रवाना हुई। बदरीनाथ विधानसभा के लिए तीन, थराली विधानसभा के लिए दो और कर्णप्रयाग विधानसभा के नौ मतदान पार्टिया हैं।
पूर्व में छूटे हुए 43 मतदाता दिव्यांग एवं 80 से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक शनिवार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें बद्रीनाथ विधानसभा के सुभाई, पपियाणा, कण्डारीगांव, गिरसा व सिवाई बूथ के दो दिव्यांग और तीन वरिष्ठ मतदाता, कर्णप्रयाग विधानसभा के गौचर, पज्याणा मल्ला, परवाडी, गैरसैण, पज्याणा, सैंजी, गांवली, मूसों, मैखोली, बीना, धारापानी, बदियासेम, कूनीगाड, कोठा, लामबगड, कण्डारीखोड, देवपूरी, नैल तथा जलचैरा बूथ के 18 दिव्यांग और 18 वरिष्ठ मतदाता तथा थराली विधानसभा के आलकोट और बांक बूथ के दो वरिष्ठ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।