एसडीआरएफ ने किया शव बरामद, पुलिस को सौंपा
हरिद्वार। सोमवार को जनपद हरिद्वार के बैरागी कैम्प के पास की है जहां दिन में दो युवक गंगा नदी में नहा रहे थे। गहराई का अनुमान न लग पाने के कारण युवक गहरे पानी मे चले गए। एक युवक को स्थानीय महिला ने किनारे पर खींच लिया गया परन्तु दूसरा युवक नदी में डूब गया।
इस घटना की जानकारी सीसीआर हरिद्वार की ओर से एसडीआरएफ को दी गयी, जिस पर ढालवाला से सिपाही किशोर कुमार रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर सिविल पुलिस व जल पुलिस पूर्व से ही सर्चिंग कर रही थी।
रेस्क्यू टीम द्वारा मोके पर पहुंचकर सर्चिंग आरम्भ की गई। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम के डीप डाइवर किशोर कुमार की ओर से पानी के अंदर काफी देर सर्चिंग करने के पश्चात युवक का शव ढूंढ निकाला जिसे टीम ने किनारे पर निकालकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक जय मिश्रा पुत्र रविंद्र मिश्रा, उम्र 18 वर्ष, जगजीतपुर हरिद्वार का निवासी था।