गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली ब्लॉक सभागार में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया।  तहसील दिवस में 23 शिकायतें दर्ज की गई। इसमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने ग्रामीणों की ओर से दर्ज 23 शिकायत में से अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने को कहा।

तहसील दिवस में अधिकांश शिकायत लोनिवि, पीएमजीएसवाई, ऊर्जा निगम, जल संस्थान, सिंचाई और स्वास्थ्य को लेकर की गई। ग्रामीणों ने पीएम आवास योजना के आवंटन को लेकर भी कार्रवाई की मांग की। कुलसारी क्षेत्र के ग्रामीणों ने कुलसारी-आलकोट मोटर मार्ग में नालियों और पैराफिट निर्माण न होने से हो रही समस्या के समाधान की बात कही। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को बरसात से पूर्व ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। प्रशासक माल बजवाड़ ने ब्लॉक कार्यालय में विद्युत् आपूर्ति की शिकायत पर एडीएम ने खंड विकास अधिकारी को विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा। दिनेश सिंह की पीएम आवास आवंटन, बुद्धिराम ने गौशाला निर्माण के बाद भुगतान किए जाने, किशन दानू देवाल-वांण मोटर मार्ग के सुधारीकरण और विद्युत लाइनों के रख-रखाव को व्यस्थित करने की मांग उठाई। इस पर अपर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को सड़क दुरस्त करने और ऊर्जा निगम के अधिकारियों विद्युत लाइनों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

तहसील दिवस में ग्रामीणों की शिकातयों पर अपर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को प्राणमती नदी पर पुल निर्माण कार्य जल्द शुरु करने, भवानी दत्त इंटर कॉलेज के निचले हिस्से में बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए सिंचाई विभाग को प्रस्ताव तैयार करने, थराली-पैनगढ़ मोटर मार्ग से मलबा हटाने, जल संस्थान को ग्वालदम में पेयजल आपूर्ति को सुचारु करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने, कुराड-पार्थ मोटर मार्ग पर नाली निर्माण, सिनाई तल्ली में क्षतिग्रस्त सोलर लाइट को ठीक करवाने के लिए उरेडा के अधिकारियों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में चिकित्सकों की तैनाती के लिए आवश्कय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस में ग्रामीणों की ओर दी गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के आदेश दिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट, थानाध्यक्ष पंकज कुमार समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!