गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में हो रही वर्षा के कारण जिले में अभी भी 26 लिंक मोटर मार्ग बाधित चल रहे है। हालांकि इन मोटर मार्गों को खोलने का कार्य गतिमान है। लेकिन मोटर मार्ग बाधित होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का झेलनी पड़ नहीं है।
आपदा परिचालन केंद्र चमोली की ओर से मंगलवार को जारी सूचना के अनुसार जिले में पोखरी व घाट तहसील में सबसे अधिक 10 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है जबकि चमोली में 1.2 मिमी, कर्णप्रयाग में 2.60, गैरसैण में 9.3 और थराली में 4.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। वर्षा के कारण आये मलवे से जिले की छोटी बड़ी दो सौ से अधिक सड़के बंद हो गई थी जिसमें से 174 मार्गों को खोल दिया गया है। जबकि 26 मोटर मार्ग अभी भी बाधित चल रहे है। जिनको खोलने का कार्य संबंधित विभागों की ओर से चल रहा है।
वहीं चमोली तहसील के अंतर्गत नंदप्रयाग में फीडर पर खराबी आने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही है। जोशीमठ तहसील के अंतर्गत 40 से 50 गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप है। पोखरी में भी कुछ गांवों में लाइन में खराबी आने से विद्युत की सप्लाई बाधित चल रही है।
