गोविंदघाट (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर गोविंदघाट से आगे जेपी चट्टान के पास शनिवार को यात्रियों से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टक्कराकर सड़क से बाहर हवा में लटक गया। जिसमें 28 यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलने पर गोविंदघाट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित वाहन से बाहर निकाला तथा क्रेन के माध्यम से वाहन को खींच कर सुरक्षित सड़क पर लाये।

थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की जेपी चट्टान से थोडी दूर यात्रियों की बस रोड़ से डिवाइडर की तरफ हवा में लटक गई है तथा बस के कारण दोनों तरफ से वाहनों का जाम लग गया है। सूचना मिलते हुए मय फोर्स और राहत, आपदा, बचाव उपकरणों सहित मौके पर पहुंचकर बस संख्या आरजे 06पीए 2142 के अन्दर फंसे राजस्थान के यात्रियों को रेस्क्यू कर बस से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों की जानमाल की हिफाजत कर बस को क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर गंतव्य की ओर प्रस्थान कराया गया।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!