गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के लिए एक मई से 36 सेंटरों पर टीकाकरण होगा। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल एवं आरोग्य सेतु एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। वैक्सीन केवल स्वपंजीकरण एवं अग्रिम अपाॅइटमेंट के बाद ही लगाई जाएगी। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील की है कि रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपनी बारी आने पर टीकाकरण का अवश्य कराए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीएस राणा ने बताया कि चमोली जिले में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग तक समस्त नागरिकों का कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए 36 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए है।
इन सेंटरों पर लगेंगे कोरोना के टीके
चमोली जिले में कोरोना टीकाकरण के जो केंद्र निर्धारित किये गये है उनमें स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ, उपकेन्द्र लंगसी, उपकेन्द्र टंगणी, उपकेन्द्र द्वीग तपोण, उपकेन्द्र गंणाई, सीतापुर नेत्र चिकित्सालय गोपेश्वर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली, महाविद्यालय गोपेश्वर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली मण्डल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली नन्दप्रयाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली पीपलकोटी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली मोख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली काण्डई, ट्रामा सेन्टर कर्णप्रयाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली गौचर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली नौटी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली नैनीसैण/जस्यारा, राजकीय इंटर कालेज नारायणबगड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली चोपता, स्वास्थ्य केंद्र हरमनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली ग्वालदम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली, राजकीय इंटर कालेज लोल्टी, स्वास्थ्य उपकेन्द्र कुलसारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली देवाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली बोरागाड, स्वास्थ्य उपकेन्द्र सवाड, स्वास्थ्य उपकेन्द्र मुन्दोली, राजकीय इंटर कालेज गैरसैंण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली माइथान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली मैहलचोरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली मालसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी, महाविद्यालय पोखरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली रौता शामिल है। सीमएओ ने बताया कि जरूरत के हिसाब से वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या कम ज्यादा की जा सकती है। सभी सेंटर में कोविड-19 वैक्सीनेशन गाइड लाइन के अनुसार सभी पात्र नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।