गोपेश्वर (चमोली)। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर में सत्र 2021 के लिये एनसीसी में सीनियर डिवीजन में रिक्त 56 सीटों पर नए अभ्यर्थियों की भर्ती पूर्ण हो गई है।
स्पोट्र्स स्टेडियम गोपेश्वर में हुई भर्ती में कुल 257 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें लंबी दौड़, दंड बैठक, पुश अप के माध्यम से रिक्त 56 सीटों पर अभ्यर्थियों को भर्ती कर लिया गया है। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. विक्रम शाह ने बताया कि यह भर्ती सीनियर डिविजन के लिए की गई है जिसमें समान प्रतिशत में महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती की गई है। इस दौरान सीनियर डिविजन के एनसीसी स्वयं सेवकों ने स्वच्छता अभियान भी चलाया। जिसमें उन्होंने गोपेश्वर नगर के प्रमुख पुरातत्व स्थल गोपेश्वर मंदिर एवं वैतरणी मंदिर की वृहद् सफाई की।इस अवसर पर एनसीसी यूनिट गोपेश्वर के सूबेदार डीसी कुनियाल हवलदार जगदीश सेमवाल, हवलदार वीरेंद्र सिंह, सीएचएम महावीर सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर मयंक रावत एवं अंडर ऑफिसर विजय, विक्रम आदि उपस्थित थे।